27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलानी : 8 मार्च से रेल चक्का जाम

बड़बिल-टाटा पैसेंजर के बोलानी तक विस्तार की मांगप्रतनिधि, बड़बिल बड़बिल-टाटानगर पैसेंजर को बोलानी तक विस्तार करने की मांग को लेकर बोलाना विका परिषद रेल रोको आंदोलन चलायेगा. परिषद के महासचिव सबिशिस नंदा ने 8 से 10 मार्च तक टे्रनों को रोकने की चेतावनी बोलानी स्टेशन प्रबंधन को सौंपे गये पत्र में दी है. परिषद का […]

बड़बिल-टाटा पैसेंजर के बोलानी तक विस्तार की मांगप्रतनिधि, बड़बिल बड़बिल-टाटानगर पैसेंजर को बोलानी तक विस्तार करने की मांग को लेकर बोलाना विका परिषद रेल रोको आंदोलन चलायेगा. परिषद के महासचिव सबिशिस नंदा ने 8 से 10 मार्च तक टे्रनों को रोकने की चेतावनी बोलानी स्टेशन प्रबंधन को सौंपे गये पत्र में दी है. परिषद का कहना है कि बोलानी सेल आरएमडी खदान तथा बोलानी स्टेशन वर्ष 1961 से चल रही है और हर वर्ष लगभग तीन सौ करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व बोलानी रेलवे सािइडंग से मिलता है. बावजूद बोलानीवासियों की एक मांग रेलवे पूरा नहीं कर रहा. लोगों को टाटानगर जाने के लिए बड़बिल में एक रात पूरा रुकना पड़ता है. लोगों का कहना है कि अगर ट्रेन का विस्तार हो जाये तो 15 मिनट में बड़बिल से बोलानी लोग पहुंच सकते है. टे्रन के विस्तार की मांग को लेकर परिषद 12 दिसंबर 2013 से 15 दिसंबर 2013 तक तीन दिनों की आर्थिक नाकेबंदी भी कर चुका है. परिषद ने चेतावनी दी है कि तीन दिनों की सांकेतिक बंदी से भी रेलवे नहीं चेता तो अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम कर दिया जायेगा. फोटो :-28 बडिबल -1 बोलानी स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपते बोलानी बिकास परिसद के सदस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें