27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव: दूसरे दिन 422 ने किया नामांकन

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन 422 लोगों ने नामांकन किया. दूसरे दिन सिदगोड़ा टाउन हॉल में बनाये गये पांच टेबुल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी और लोगों ने नामांकन किया और बैंक ड्राफ्ट जमा कर अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सभी टेबुल पर कार्यपालक दंडाधिकारी स्तर के […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन 422 लोगों ने नामांकन किया. दूसरे दिन सिदगोड़ा टाउन हॉल में बनाये गये पांच टेबुल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी और लोगों ने नामांकन किया और बैंक ड्राफ्ट जमा कर अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सभी टेबुल पर कार्यपालक दंडाधिकारी स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया था. सरकारी कर्मचारियों ने यहां सभी की मदद से नामांकन दाखिल कराया. इस दौरान सरकारी अधिकारियों ने वहीं पर नामांकन पत्रों की जांच करायी. नामांकन के दौरान हर गुट ने शक्ति प्रदर्शन किया.
पीएन सिंह टीम में दिखा बिखराव हर कोई अलग-अलग रहा
यूनियन के चुनाव के दौरान नामांकन के मौके पर पीएन सिंह व उनकी टीम बिखरी हुई दिखी. यूनियन के सहायक सचिव आरके सिंह अरुण सिंह के साथ घूमते नजर आये जबकि संजीव चौधरी टुन्नु अपने गुट के साथ नजर आ रहे थे. इसके अलावा आरसी झा भी अपनी टीम के साथ लगे हुए थे. हर हाल में को-ऑप्शन का दावा करने वाले लोगों में एकजुटता की कमी दिखी.
पीएन सिंह दल बल के साथ चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह पूरे दल-बल के साथ वहां चुनाव प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने वहां कमेटी मेंबरों से संपर्क साधा .
अब तक 8.68 लाख रुपये की आमदनी
कमेटी मेंबरों के नामांकन फॉर्म को भरने के लिए दो हजार रुपये की राशि तय की थी. इसके तहत कुल 8 लाख 68 हजार रुपये इस मद में जमा किया गया है. यह पूरी राशि यूनियन के खाते में जिला प्रशासन जमा करा देगा. इस दौरान सारे लोगों ने अपना नामांकन दाखिल कर यूनियन के खाते में जमा करने के लिए बैंक ड्राफ्ट भी जमा किया है.
निर्वाचन सूची से 19 सदस्यों के नाम गायब
टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव के लिए जारी की गयी ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस की फोटोयुक्त निर्वाचन सूची से 19 नाम गायब हो गये हैं. इस संबंध में मैकेनिकल मेंटिनेंस के सुनील सिन्हा ने एडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी से इसकी शिकायत की. इसमें कहा गया कि निर्वाचन संख्या 005 में कुल सदस्यों की संख्या 129 है, जो पूर्व में प्रकाशित की गयी थी. लेकिन अंतिम फोटोयुक्त निर्वाचन सूची में सदस्यों की संख्या 110 ही प्रकाशित की गयी है. इसमें 19 सदस्यों का नाम नहीं है और वे लोग मतदान से भी वंचित रह जायेंगे. सुनील सिन्हा ने सदस्यों का नाम जोड़ने की अपील की है. हालांकि, एडीसी ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें