– राज्य सरकार और टाटा स्टील पर लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में जल्द फ्लाइओवर बनाने की मांग पर झारखंड निर्माण संघर्ष समिति (जेएनएसएस) ने संस्थापक दिवस (तीन मार्च) को काला दिवस मानने की घोषणा की है. इसकी जानकारी समिति के संयोजक बंटी शर्मा ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और टाटा स्टील फ्लाइओवर और इस्टर्न कोरिडोर के नाम पर लोगों को सब्जबाग दिखा रही हैं. संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की फिलॉसफी रही है कि शहर का विकास किया जाये. कंपनी के आसपास सामुदायिक विकास हो. लोगों को बिजली, पानी, सड़क आदि की मूलभूत सुविाधाएं मिले. करीब सात-आठ साल से टाटा स्टील सिर्फ घोषणाएं कर रही है. टाटा स्टील सरकार के और सरकार टाटा स्टील के पाले में गेंद डालकर लोगों को बेवकूफ बना रही है. समिति 3 मार्च को सबसे पहले जमशेदजी नसरवानजी टाटा के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेगी. इसके बाद शाम को सोनारी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन करेगी. बंटी शर्मा ने बताया कि इस आंदोलन को नवयुवक संघ और महिला समिति, श्रीश्री सार्वजनिक बजरंग अखाड़ा, पश्चिम ओडि़या युवा समिति समेत कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने समर्थन किया है. समिति की ओर से आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में सूरज हरपाल, राजू सिन्हा, फिलिप्स जॉन, पंकज रजक समेत अन्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
तीन मार्च को काला दिवस मनायेगी जेएनएसएस फोटो है ऋषि 5
– राज्य सरकार और टाटा स्टील पर लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में जल्द फ्लाइओवर बनाने की मांग पर झारखंड निर्माण संघर्ष समिति (जेएनएसएस) ने संस्थापक दिवस (तीन मार्च) को काला दिवस मानने की घोषणा की है. इसकी जानकारी समिति के संयोजक बंटी शर्मा ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement