आदित्यपुर/सरायकेला: कांड्रा थाना के वैद्यनाथपुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध देशी शराब की मिनी फैक्ट्री पकड़ी. उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर निरीक्षक प्रदीप मुंडा व ललिता कुमारी के नेतृत्व में टीम ने छापामारी कर 110 लीटर स्प्रीट, 800 पाउच, रेपर, खाली पाउच, पंचिंग मशीन सहित अन्य चीजें बरामद की गयी.
ललिता कुमारी ने बताया कि विभाग को यहां देशी शराब के पाउच तैयार किये जाने की सूचना मिली थी. छापामारी भनक लगने पर संचालक भागने में सफल रहा. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.