जमशेदपुर: नगर विकास मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने तीनों निकायों के विशेष पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि गैर कंपनी कमांड एरिया में साफ-सफाई के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाना चाहिए. श्री पटेल ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में जेएनएसी, एमएनएसी और जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी के साथ आधा घंटे से अधिक समय तक वार्ता की. नगर विकास मंत्री के मुताबिक विशेष पदाधिकारियों को कहा गया है कि उनके अधीन चल रहीं बड़ी योजनाएं तो जारी रहनी ही चाहिए, जनता की रोजमर्रा की जरूरतों को भी पूरा करना होगा.
नाली की सफाई, कचरा हटाना, डस्टबिन लगाना व उसकी सफाई में निकाय को प्राथमिकता बरतनी होगी. जयप्रकाश भाई पटेल शहीद निर्मल महतो के 26वें शहादत दिवस समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को जमशेदपुर आये थे. उन्होंने सर्किट हाउस में विभागीय पदाधिकारियों से कई योजनाओं की जानकारी ली.
श्री पटेल के पास उत्पाद मंत्रलय भी है. उन्होंने सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ राकेश कुमार को निर्देश दिया है कि जिन होटलों के पास शराब परोसने का लाइसेंस नहीं है और वहां शराब परोसी जा रही है, तो उनके मालिकों पर कड़ी कार्रवाई करें. लगातार छापामारी अभियान चलायें. कई दुकान मालिक एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेच रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए.