27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष समेत 18 पदों पर 42 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

फ्लैग : साकची एडीएल सोसाइटी चुनाव. अंतिम दिन के गुरुनाथ राव समेत नौै ने दाखिल किया नामांकन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची एडीएल सोसाइटी में नामांकन के अंतिम दिन रविवार को महासचिव पद के लिए गुरुनाथ राव समेत नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इस तरह शनिवार और रविवार दो दिनों में अध्यक्ष समेत 18 पदों पर […]

फ्लैग : साकची एडीएल सोसाइटी चुनाव. अंतिम दिन के गुरुनाथ राव समेत नौै ने दाखिल किया नामांकन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची एडीएल सोसाइटी में नामांकन के अंतिम दिन रविवार को महासचिव पद के लिए गुरुनाथ राव समेत नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इस तरह शनिवार और रविवार दो दिनों में अध्यक्ष समेत 18 पदों पर ईश्वर राव, बड्डू राव समेत कुल 42 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.नामांकन दाखिल करने वाले सभी प्रत्याशियों की सूची सोमवार को सोसाइटी के नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक की जायेगी. 24 फरवरी को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है, जबकि 25 फरवरी को चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी की जायेगी. चुनाव पहली मार्च होगा. इसे लेकर सोसाइटी के दोनों गुट जमकर चुनाव प्रचार में लगे हुए है.इन पदों के लिए इन्होंने किया नामांकनअध्यक्ष पद : (एक पद) वाइ ईश्वर राव, के पांडूरंगाराव, ए वेंकट रावउपाध्यक्ष: (दो पद) पी कुमार राव, एनवीआर मूर्ति, वीडी गोपाल, वी रविशंकर राव, एम रवि कुमारमहासचिव : (एक पद) वी शंकर राव, के गुरुनाथ राव, वी रविशंकर राव ज्वाइंट सेक्रेटरी : (तीन पद) एम रवि कुमार, एनवीएल प्रसाद राव, ए जगदीशवर राव, पीएलएस राव, जी रमेश नाडयू, पी कुमार राव, ए श्रीनिवास रावकोषाध्यक्ष : (एक पद) सी गणेश राव, पी शिमाद्री रावसहायक कोषाध्यक्ष : (एक पद) जी सन्यासी राव, एवी रमणाकमेटी मेंबर : (नौ पद): ए गणपति राव, वे वेंकट राव, बी श्रीनिवास राव, एवी रमणा, वी राम, आरबी राव, एमके सागर, के श्रीनिवास राव, डी रामा राव, के राममोहन राव, वाइ नागेश्वर राव, पी सीताराम राजू, एवी रामा राव, एक वेंकट, आरके मूर्ति, के नरसिंह राव, आइ श्रीनिवास, पी नागेश गोखले, एसपी मणि, के रामाकृष्णा, पी उमा शंकर और आर राम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें