7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणी वेलफेयर सोसायटी का 48वां बेबी शो (फोटो दूबेजी)

परी के सिर पर सजा चैंपियन बेबी का ताज नोट : चैंपियन बेबी की मातापिता से बातचीत पर रिपोर्ट बाद में देंगेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कल्याणी वेलफेयर सोसायटी की ओर से शुक्रवार को बारीडीह स्थित सोसायटी सेंटर में 48वें बेबी शो का आयोजन किया गया. इसमें परी बेस्ट चैंपियन बेबी बनी. मौके पर मुख्य अतिथि […]

परी के सिर पर सजा चैंपियन बेबी का ताज नोट : चैंपियन बेबी की मातापिता से बातचीत पर रिपोर्ट बाद में देंगेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कल्याणी वेलफेयर सोसायटी की ओर से शुक्रवार को बारीडीह स्थित सोसायटी सेंटर में 48वें बेबी शो का आयोजन किया गया. इसमें परी बेस्ट चैंपियन बेबी बनी. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मीरा सिंघल उपस्थित थीं. प्रतियोगिता में अलग-अलग ग्रुप में करीब 75 बच्चे शामिल हुए. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित्रा मांझी जज की भूमिका में थीं. सराहनीय प्रयास कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती सिंघल, अध्यक्ष जया शरण और सचिव टोनी जीना ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. मुख्य अतिथि ने कहा कि कल्याणी द्वारा 48 वर्षों से बेबी शो का आयोजन किया जा रहा है. इतने लंबे समय तक एक कार्यक्रम को जारी सराहनीय है. नयी माताओं को जागरूक करने के लिए यह अनोखा प्रयास है. इसमें हर साल बच्चों की संख्या बढ़ रही है. विजयीबेस्ट चैंपियन बेबी- परी ग्रुप ए (0-6 महीना)प्रथम- गरिमाद्वितीय- तनिष्कातृतीय- पीयूष ग्रुप बी (7 महीना- एक वर्ष)प्रथम- श्रेयाद्वितीय- मनीष तृतीय- माहीग्रुप सी (1-2 वर्ष)प्रथम- परीद्वितीय- अरव तृतीय- जागृति ग्रुप डी ( 2-3 वर्ष) प्रथम- इशानद्वितीय- श्लोक तृतीय- कशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें