जमशेदपुर: लाफार्ज यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को शहर स्थित एक होटल में हुई. इसमें कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि भले ही ग्रेड रिवीजन देर से हो, इसके लिए कर्मचारी तैयार हैं, पर समझौता कम राशि पर नहीं होना चाहिए. यूनियन का अंतिम प्रस्ताव से नीचे जाना उचित नहीं है.
कर्मचारी पुत्रों के नियोजन एवं 6500 रुपये से कम पर ग्रेड रिवीजन समझौता नहीं किया जाये. कार्यकारिणी सदस्यों ने वार्षिक वृद्धि को प्रतिशत में बढ़ाये जाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि ग्रेड में यदि विलंब है तो बोनस समझौता जल्द कर लिया जाये, ताकि कर्मचारियों को पैसा तो मिल जायेगा.
सदस्यों ने कहा कि बोनस में सभी प्वाइंट्स व फामरूला पर समझौता होना है जो कि इस बार काफी अच्छा है तो तकरार कम होने की संभावना है. सदस्यों की बात सुनने के बाद अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि प्रबंधन से सकारात्मक बात चल रही है और जल्द ही कर्मचारी हित में समझौता किया जायेगा. बैठक में महामंत्री विजय खान, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके त्रिवेदी, संजीव श्रीवास्तव, केसी सिंह, सुनील शुक्ला, टीके चौधरी, पीवीआर मूर्ति, केपी शर्मा आदि शामिल थे.