जमशेदपुर: आज जिस तरह की प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है उसमें माहौल ऐसा है कि आपको हर दिन दौड़ लगानी है और आगे बढ़ना है. इसलिए खुद को हमेशा बेस्ट देने के लिए तैयार रखें.
यह बात राजेंद्र विद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान स्कूल प्रबंधन कमेटी के निदेशक राम इकबाल सिंह ने कही. वे स्कूल के जूनियर सेक्शन के बच्चों को पुरस्कृत करने के बाद संबोधित कर रहे थे. इससे पहले स्कूल के एलकेजी से लेकर पांचवीं क्लास तक के कुल 93 बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
एलकेजी और यूकेजी के बच्चों को स्कूल के वाइस प्रिंसिपल विजय पांडेय, पहली और दूसरी क्लास के बच्चों को प्रिंसिपल पीवी सहाय ने जबकि तीसरी से पांचवीं क्लास तक के बच्चों को निदेशक राम इकबाल सिंह ने पुरस्कृत किया. मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये.