सुंदरनगर में आदिवासी मिलन संघ का समारोह (फ्लैगफोटोकैप्सन: 14 नरवा 2, मंचासीन पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा व अन्य करनडीह. ग्रामीण युवाओं को अवसर मिले, तो वे हर खेल में अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कही. वे शनिवार को सुंदरनगर के नांदूप गांव स्थित फुटबॉल मैदान में अदिवासी मिलन संघ द्वारा आयोजित माघे पर्व पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस मैदान का पुराना इतिहास रहा है. यहां से कई खिलाड़ी निकले और गांव का सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारी सामाजिक तथा सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूती मिलती है. माघे का उत्सव गांव -गांव में मनाया जाता है. यह आदिवासियों का अनूठा प्राकृतिक जीवन का मिश्रण है. उन्होंने कहा कि बसंत ऋतु में नये फूल और पत्ते प्राकृतिक जीवन को नजदीक से अनुभव कराते हैं. श्री मुंडा ने युवाओं को चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया. मौके पर रतन महतो, सुंदरनगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार चौबे, रमेश हांसदा, पिंटु चाकिया, डेबा दिग्गी, फुच दिग्गी, पाथर दिग्गी, तुसार पूर्ति, सुमी दिग्गी, चेतन दिग्गी, आदिवासी मिलन संघ के अध्यक्ष मगधो दिग्गी समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
Advertisement
ग्रामीण युवाओं को अवसर मिले : अर्जुन मंुडा
सुंदरनगर में आदिवासी मिलन संघ का समारोह (फ्लैगफोटोकैप्सन: 14 नरवा 2, मंचासीन पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा व अन्य करनडीह. ग्रामीण युवाओं को अवसर मिले, तो वे हर खेल में अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कही. वे शनिवार को सुंदरनगर के नांदूप गांव स्थित फुटबॉल मैदान में अदिवासी मिलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement