9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर हादसा: नोवामुंडी के टाटा स्टीलकर्मी की मौत

राजनगर: हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के मुरुमडीह गांव में बुधवार को कार के पेड़ से टकरा जाने से नोवामुंडी के टाटा स्टील कर्मी अनूप कुमार (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. साथ ही अनूप के पिता दयाशंकर श्रीवास्तव (65) एवं माता सुशीला श्रीवास्तव (60) घायल हो गयीं. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक […]

राजनगर: हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के मुरुमडीह गांव में बुधवार को कार के पेड़ से टकरा जाने से नोवामुंडी के टाटा स्टील कर्मी अनूप कुमार (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. साथ ही अनूप के पिता दयाशंकर श्रीवास्तव (65) एवं माता सुशीला श्रीवास्तव (60) घायल हो गयीं.

दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. कार में फंसे अनूप कुमार की लाश को पुलिस एवं मुरुमडीह गांव के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद निकाला. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
नोवामुंडी के टाटा स्टील कर्मचारी अनूप कुमार अपनी कार (संख्या : यूपी70-एल-0960) से अपने पिता दयाशंकर श्रीवास्तव एवं माता सुशीला श्रीवास्तव के साथ मंगलवार को जमशेदपुर यूनाइटेड क्लब में आयोजित शादी पार्टी में शामिल होने के पश्चात नोवामुंडी लौट रहे थे. लौटने के क्रम में जब मुरुमडीह गांव पहुंचे, तभी कार के आगे का चक्का फट जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में स्थित पलास के पेड़ से टकरा गयी. गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण पेड़ से इतनी जोरदार टक्कर हुई कि गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे अनूप कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अनूप कुमार के माता-पिता भादुई जिला, ज्ञानपुर थाना, उत्तर प्रदेश में रहते थे. जो समय समय पर इलाज के लिए यहां आते थे. अनुप कुमार टाटा स्टील के लैंड रिक्विजेशन डिपार्टमेंट में अफसर थे. वे नोवामुंडी के टाटा स्टील के कैंप एरिया में अकेले रहते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें