वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरिवहन सचिव केके सोन गुरुवार को रांची में बैठक कर परिवहन विभाग के राजस्व वसूली की समीक्षा करेंगे. बैठक में पूर्वी सिंहभूम के जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर समेत अन्य जिलों के डीटीओ शामिल होंगे. विभागीय स्तर से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की बैठक में टेंपो, मिनी बस के भाड़ा निर्धारण पर चर्चा होगी और भाड़ा निर्धारण को लेकर निर्णय भी हो सकता है. मंगलवार को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव अनिरुद्ध प्रसाद ने जमशेदपुर में कोल्हान के तीनों जिलों के डीटीओ के साथ बैठक की थी. बैठक में सचिव ने किराया तय करने के पहले यूनियन एवं यात्रियों की राय लेने का निर्देश दिया था. साथ ही किलोमीटर के हिसाब से किराया तय करने की बात कही थी.मार्च में होगा टेंपो स्टैंड का टेंडर !शहर के टेंपो स्टैंड का टेंडर मार्च में हो सकता है. जमशेदपुर अक्षेस द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. गत वर्ष उपायुक्त ने शहर के सभी टेंपो स्टैंड का टेंडर करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद जमशेदपुर अक्षेस द्वारा शहर के टेंपो स्टैंडों का सर्वे किया गया था और अनुमानित सुरक्षित जमा राशि तय की थी. मार्च में नये वित्तीय वर्ष के लिए बस स्टैंड का टेंडर होना है. जमशेदपुर अक्षेस द्वारा बस स्टैंड के साथ-साथ टेंपो स्टैंड का टेंडर भी कराने की तैयारी में है.
BREAKING NEWS
Advertisement
भाड़ा निर्धारण पर आज होगी चर्चा
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरिवहन सचिव केके सोन गुरुवार को रांची में बैठक कर परिवहन विभाग के राजस्व वसूली की समीक्षा करेंगे. बैठक में पूर्वी सिंहभूम के जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर समेत अन्य जिलों के डीटीओ शामिल होंगे. विभागीय स्तर से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की बैठक में टेंपो, मिनी बस के भाड़ा निर्धारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement