फोटो11 नोवा 1 – बैठक को संबोधित करते बीइइओ.11 नोवा 2 – उपस्थित प्रधानाध्यापक.- स्वच्छता मिशन अभियानप्रतिनिधि, नोवामुंडीशौचालय विहीन नोवामुंडी प्रखंड के 60 विद्यालयों में बीसीसीएल कंपनी टॉयलेट-बाथरूम का निर्माण करायेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों के साथ बुधवार को बैठक में सर्वेक्षण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक विद्यालय में सही समय पर पहुंचे. निर्धारित टाइम टेबल तक पढ़ा कर छुट्टी करें. बीएलओ का कार्य अतिरिक्त समय में करें. कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बाल पंजी व एसडीपी के संधारण में शिक्षकों की ओर से आंकड़ों में गड़बड़ी पाये जाने पर जम कर फटकार लगायी. बुनियाद व प्रयास कार्यक्रम का सतत मूल्यांकन किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक नियमित करने का निर्देश दिया. इसकी रिपोर्ट प्रत्येक माह बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीपीओ सुशांत प्रधान, किशोर सिंकु, स्वच्छता मिशन के प्रभाकर नाथ तिवारी समेत प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
60 विद्यालयों में बीसीसीएल बनायेगा शौचालय
फोटो11 नोवा 1 – बैठक को संबोधित करते बीइइओ.11 नोवा 2 – उपस्थित प्रधानाध्यापक.- स्वच्छता मिशन अभियानप्रतिनिधि, नोवामुंडीशौचालय विहीन नोवामुंडी प्रखंड के 60 विद्यालयों में बीसीसीएल कंपनी टॉयलेट-बाथरूम का निर्माण करायेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों के साथ बुधवार को बैठक में सर्वेक्षण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement