– मलेरिया पर लगाम के लिए बंटती है – बांटने का लक्ष्य है 64 हजार- 2012 में बंटा था 43 हजार – बंटनी है 42 सब सेंटर से- 13 सब सेंटर हैह डुमरिया में – 2013 व 14 में नहीं हुआ वितरण संवाददाता, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में मलेरिया पर काबू पाने के लिए मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया जाता है. मगर पिछले दो वर्षों से इसका वितरण नहीं किया गया है. यह जिला मलेरिया प्रभावित है. यहां मलेरिया, चिकुनगुनिया, डेंगू, जापानी बुखार सहित मच्छर जनित बीमारियों के मरीज अधिक पाये जाते हैं. इन बीमारियों से बचाव के लिए सरकार प्रत्येक साल मेडिकेटेड मच्छरदानी बांटती है. मलेरिया विभाग की ओर से इस जिले में 64 हजार मेडिकेटेड मच्छरदानी बांटी जानी है. ………………………….क्या है मेडिकेटेड मच्छरदानीवैसी मच्छरदानी, जो कीटनाशक दवा से उपचारित कर बनायी जाती है. इसका प्रभाव तीन साल तक रहता है. यह मच्छरों को दूर रखता है. …………………………..2013 में दिल्ली स्थित मलेरिया कार्यालय से आदेश आया था कि इस बार मच्छरदानी की खरीदारी राज्य मलेरिया विभाग द्वारा की जायेगी. लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी मच्छरदानी उपलब्ध नहीं करायी गयी. डॉ बीबी टोपनो, मलेरिया पदाधिकारी
Advertisement
जिले में दो साल से नहीं बंटी मच्छरदानी
– मलेरिया पर लगाम के लिए बंटती है – बांटने का लक्ष्य है 64 हजार- 2012 में बंटा था 43 हजार – बंटनी है 42 सब सेंटर से- 13 सब सेंटर हैह डुमरिया में – 2013 व 14 में नहीं हुआ वितरण संवाददाता, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में मलेरिया पर काबू पाने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement