19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट जा सकता है सत्ता पक्ष

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष के कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. इसे लेकर मैनेजमेंट हरकत में आ गया है. मैनेजमेंट के एचआर के अधिकारियों की पूरी टीम ने इसको लेकर कुछ अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की है. बताया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट जाने में कुछ […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष के कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. इसे लेकर मैनेजमेंट हरकत में आ गया है. मैनेजमेंट के एचआर के अधिकारियों की पूरी टीम ने इसको लेकर कुछ अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की है.
बताया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट जाने में कुछ पदाधिकारी भी शामिल हैं जो चाहते हैं कि यूनियन के इस बार के चुनाव में जिला प्रशासन द्वारा जो चुनाव समिति बनायी जाये, उसमें जगह दी जाये ताकि सीटों के निर्धारण और लोगों को लाभ पहुंचाने में उनकी मदद ली जा सके. इसको लेकर सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा कानूनी राय ली जा रही है .
सुप्रीम कोर्ट जाने की खबर से ही पक्ष और विपक्ष की ओर से अपनी ओर से तैयारी तेज हो गयी है. दरअसल, टाटा वर्कर्स यूनियनको लेकर जो भी फैसला हाईकोर्ट का आया है, उसमें उपायुक्त को अधिकृत तो कर दिया गया है, लेकिन जब चुनाव समिति की बात आयेगी तो सिर्फ महामंत्री या विपक्ष को जगह मिल सकता है. ऐसे में पीएन सिंह खेमे को भी जगह मिले यह सुनिश्चित कराने के लिए जोड़तोड़ शुरू हो चुका है.
आज डीसी से मिलेंगे टीडब्ल्यूयू के नेता
टाटा वर्कर्स यूनियन के अलग-अलग खेम के नेता शनिवार को हाईकोर्ट के फैसले की प्रति लेकर उपायुक्त से मुलाकात करेंगे. शुक्र वार की रात तक कोर्ट के आदेश की प्रति मिलने का इंतजार होता रहा. इस बीच यूनियन की तरफ से अब तक वर्ष 2006 से 2012 तक के चुनाव संबंधी दस्तावेज भी उपायुक्त कार्यालय को मुहैया नहीं कराया गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें