13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो : छूटी हुई बस्ती में एक माह में शुरू होगा पाइप बिछाने का काम

कहां-कहां काम होगावार्ड नंबर 8,9 और 10. मानगो के लगभग प्रत्येक मुहल्ला-टोला से सटे नीचले हिस्से में (नदी के सीमावर्ती इलाके और एनएच 33 से सटे इलाके भी शामिल).कितना खर्च होगा38 करोड़ रुपयेकितना पाइप बिछाया जायेगाकुल 105 किलोमीटर लंबी पाइप बिछायी जायेगी.वरीय संवाददाता जमशेदपुरमानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत वार्ड नंबर 8,9 व 10 में […]

कहां-कहां काम होगावार्ड नंबर 8,9 और 10. मानगो के लगभग प्रत्येक मुहल्ला-टोला से सटे नीचले हिस्से में (नदी के सीमावर्ती इलाके और एनएच 33 से सटे इलाके भी शामिल).कितना खर्च होगा38 करोड़ रुपयेकितना पाइप बिछाया जायेगाकुल 105 किलोमीटर लंबी पाइप बिछायी जायेगी.वरीय संवाददाता जमशेदपुरमानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत वार्ड नंबर 8,9 व 10 में छूटे हुए एक दर्जन से ज्यादा मुहल्ला, ठोला व बस्ती इलाके में एक महीने में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया जायेगा. यह पाइप लाइन मानगो जलापूर्ति से जुड़ेगा. वर्ष 2013 में तत्कालीन झारखंड सरकार ने छूटी हुई बस्ती को शामिल करने की योजना मंजूरी दी थी. अब सरकार ने योजना के कार्यान्वयन के लिए 38 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया है.—-मानगो में छूटी हुई बस्ती (हर मुहल्ले में छूटे हुए हिस्सों) में एक माह में पाइप बिछाने का काम शुरू किया जायेगा. इससे समूचा मानगो जलापूर्ति योजना से कवर हो जायेगा. इसके अलावा आम उपभोक्ता की सुविधा के लिए सुझाव और शिकायत के लिए स्थानीय कार्यालय में एक सेल भी बनाया जायेगा, ताकि आम उपभोक्ता को निर्बाध जलापूर्ति में कोई दिक्कत नहीं हो. राजेंद्र प्रसाद, अधीक्षण अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें