पिंक पर्ल नेकलेस पहले लोग केवल गोल्ड ज्वेलरी पर डिपेंड रहते थे. अब मार्केट में कई ऑर्नमेंट्स और ज्वेलरी हैं. इनमें पर्ल ज्वेलरी की चर्चा ज्यादा है. हाल ही में पिंक पर्ल ज्वेलरी इंट्रोड्यूस हुई है. इसमें नेकलेस सेट डिमांड पर है. यह नेकलेस और इयरिंग पेयर का सेट है. तीन लडि़यों वाले इस नेकलेस में गोल्डन, पिंक और ह्वाइट पर्ल इस्तेमाल किया गया है. यह सेट काफी लाइट वेट है. इसलिए घंटों तक पहनने में भी आपको कोई तकलीफ नहीं होती. इसके पर्ल्स स्किन फ्रेंडली हैं. इयरिंग्स को झुमके का लुक दिया गया है. ये काफी कलरफुल है जिसके चलते किसी भी रंग की ड्रेस के साथ बेहतर मैचिंग देता है. आम गोल्ड ज्वेलरी की तुलना में यह सेट काफी सस्ता है. सो इसकी सेफ्टी को लेकर भी ज्यादा फिक्रमंद होने की जरूरत नहीं. इसे आप किसी भी स्पेशल ओकेजन पर पहन कर गले की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं. प्राइस – 1350 रुपयेखासियत – नेकलेस व इयरिंग पेयर सेट, कलरफुल, तीन लडि़यों वाला डिजायन, लाइट वेट
Advertisement
फैशन एप्स : पिंक पर्ल नेकलेस
पिंक पर्ल नेकलेस पहले लोग केवल गोल्ड ज्वेलरी पर डिपेंड रहते थे. अब मार्केट में कई ऑर्नमेंट्स और ज्वेलरी हैं. इनमें पर्ल ज्वेलरी की चर्चा ज्यादा है. हाल ही में पिंक पर्ल ज्वेलरी इंट्रोड्यूस हुई है. इसमें नेकलेस सेट डिमांड पर है. यह नेकलेस और इयरिंग पेयर का सेट है. तीन लडि़यों वाले इस नेकलेस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement