11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काटामाटी माइंस : चौथे दिन भी जारी रहा माइंस मार्ग पर धरना

फोटो22 बडिबल -1- हर दिन पांच ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से ग्रामीण बैठे रहे हैं धरने पर- मांगें पूरी नहीं होने तक जमे रहेंगे ग्रामीणप्रतिनिधि, बड़बिलटाटा स्टील की काटामाटी माइंस से स्थानीयों को ट्रांसपोर्टिंग कार्य के साथ विभिन्न मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन गुरुवार चौथे दिन भी जारी रहा. काफी संख्या में […]

फोटो22 बडिबल -1- हर दिन पांच ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से ग्रामीण बैठे रहे हैं धरने पर- मांगें पूरी नहीं होने तक जमे रहेंगे ग्रामीणप्रतिनिधि, बड़बिलटाटा स्टील की काटामाटी माइंस से स्थानीयों को ट्रांसपोर्टिंग कार्य के साथ विभिन्न मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन गुरुवार चौथे दिन भी जारी रहा. काफी संख्या में सुबह 10 बजे निकटतम पांच ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव के सैकड़ों ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. हर दिन अलग-अलग गांव के ग्रामीण धरने में शामिल हो रहे हैं. धरने पर हर दिन गांव के अलग-अलग दल धरने पर बैठ कर धरने को जारी रखे हुए हैं. दूसरी तरफ लगभग तीन महीनों से लगातार आंदोलन कर रहे ग्रामीण कंपनी प्रशासन के रवैये से नाराज हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वो पिछले चार दिनों से भूखे प्यासे धरने पर हैं. परंतु कंपनी मामले को सुलझाने की जगह मौके पर तैनात पुलिस बल को रोजाना कंपनी क्षेत्र में लेकर दोपहर का भोजन करा रही है. साथ ही हर शाम कंपनी की गाड़ी में पुलिसबलों को थाने से छोड़ा जा रहा है. कंपनी के इस नीति के खिलाफ ग्रामीणों में और आक्र ोश उत्पन्न होता जा रहा है. इन सब पर ग्रामीणों का कहना है .अगर कंपनी प्रशासन जल्द कोई रास्ता नहीं निकालती है तो मजबूरन ग्रामीणों को धरनास्थल माइंस के मुख्य गेट को बनाना पडे़गा और फिर शायद माइंस के अंदर भी. बताते चलें कि मुर्गाबेड़ा स्थित टाटा स्टील की काटामाटी माइंस में पिछले कई महीनों से लौह-अयस्क की ट्रांसपोर्टिंग और विस्थापितों को स्थायी नियुक्ति के लिए आंदोलन चल रहा है. इसके लिए ग्रामीणों ने कंपनी प्रशासन को चार बार लिखित में अनुरोध कर मामले को सुलझाने का अनुरोध किया था. कंपनी से कोई जवाब नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण 19 जनवरी से चौथी बार फिर धरने पर बैठ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें