जमशेदपुर: नौ साल से कोलकाता- जमशेदपुर और आसपास के लिए विमानसेवा देने वाली एमीरात एयरलाइंस ने दो नयी फ्लाइट की घोषणा की है. 29 मार्च से एयरलाइंस पश्चिम बंगाल और दुबई के बीच 13 साप्ताहिक फ्लाइट्स का परिचालन शुरू करेगी. फ्लाइट संख्या इके 572 दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से दोपहर एक बजे प्रस्थान करेगी. यह शाम सवा सात बजे नेताजी सुभास चंद्र बोस (कोलकाता) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचेगी.
कोलकाता से इके 573 रात साढ़े आठ बजे प्रस्थान करेगी और रात 12 बजकर 5 मिनट पर दुबई पहुंचेगी. इस फ्लाइट को पूर्व की अपेक्षा अधिक सुविधाजनक बनाया गया है. इसमें 37 यूरोपियन, 17 मिडिल इस्ट, 20 अफ्रीकन यात्रियों का समायोजन किया गया है.
साथ ही भारत के विभिन्न इलाके के लिए 186 साप्ताहिक फ्लाइटों का परिचालन किया जायेगा. 29 मार्च से एमीरात एयरलाइंस वृहद विमान 777-200 इआर का परिचालन शुरू करेगी. प्रथम श्रेणी की सुविधा युक्त उपरोक्त विमान में 274 यात्रियों की क्षमता है. इसमें 220 आर्थिक श्रेणी, 42 बिजनेस क्लास तथा 12 फस्र्ट क्लास की व्यवस्था है.