दिल्ली. यह खबर उम मां-बाप के लिए है, जिनके बच्चे उनकी कॉल नहीं लेते. अब ऐसा एप्प आ गया है, जिससे उन्हें सुधारा जा सकता है. इस एप्प से आप उसके स्मार्टफोन को घर बैठे-बैठे लॉक कर सकते हैं. इस एप्प को इग्नोर नो मोर का नाम दिया गया है. इसका हिंदी में अर्थ है अब उपेक्षा नहीं. जैसा कि नाम से विदित है, यह मां-बाप की उपेक्षा करने वाले बच्चों के लिए है. इसके लिए अभिभावक को उसके फोन में इस एप्प को इंस्टॉल करना होगा. आपको उसका नाम डालना है और चार अंकों वाला एक कोड. जब स्मार्टफोन लॉक रहेगा, तो बच्चा न तो फोन कर सकेगा और न ही टेक्स्ट. इतना ही नहीं वह इंटरनेट भी सर्फ नहीं कर पायेगा. फेसबुक वगैरह सभी बंद हो जायेंगे. इस एप्प को बनाया है टेक्सस में रहने वाले शैरॉन स्टैंडिफर्ड ने. उन्होंने बताया कि फिर से फोन चालू करने के लिए बच्चे को अपने मां-बाप को फोन करना ही पड़ेगा, ताकि पासवर्ड पता चल सके. उन्होंने कहा कि यह बच्चों को सजा देने जैसा नहीं है, बस उन्हें सही राह दिखाने जैसा है. यह एप्प एंड्रॉयड फोन के लिए तो है ही लेकिन जल्द ही आइफोन के लिए भी आ रहा है.
Advertisement
अगर आपके बच्चे आपका फोन नहीं उठा रहे तो उनका स्मार्टफोन लॉक कर दीजिए
दिल्ली. यह खबर उम मां-बाप के लिए है, जिनके बच्चे उनकी कॉल नहीं लेते. अब ऐसा एप्प आ गया है, जिससे उन्हें सुधारा जा सकता है. इस एप्प से आप उसके स्मार्टफोन को घर बैठे-बैठे लॉक कर सकते हैं. इस एप्प को इग्नोर नो मोर का नाम दिया गया है. इसका हिंदी में अर्थ है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement