10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर टिकट काउंटर, बसें बनी रोड़ा

जमशेदपुर: दिन में बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश और निकासी का अलग-अलग समय लागू करने का जिला प्रशासन का प्रयोग पहले दिन सफल रहा. मानगो बस स्टैंड रोड को छोड़ दिया जाये, तो मंगलवार को शहर में कहीं जाम नहीं दिखा. हालांकि, अभियान के पहले दिन बड़े वाहनों के शहर में परिचालन (रूट) को […]

जमशेदपुर: दिन में बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश और निकासी का अलग-अलग समय लागू करने का जिला प्रशासन का प्रयोग पहले दिन सफल रहा. मानगो बस स्टैंड रोड को छोड़ दिया जाये, तो मंगलवार को शहर में कहीं जाम नहीं दिखा. हालांकि, अभियान के पहले दिन बड़े वाहनों के शहर में परिचालन (रूट) को लेकर ट्रैफिक जवान कंफ्यूज दिखे. मामला वरीय अधिकारियों के पास पहुंचने पर साफ हुआ. मंगलवार की सुबह छह बजे नो इंट्री लगने के मात्र चार घंटे बाद पुन: शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश केवल मानगो की तरफ से मिलने से सड़क पर बड़े वाहनों का कम दबाव दिखा. इसकी वजह से शहर के तमाम गोलचक्कर पर जाम नहीं लगा. वही स्थिति दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक वाहनों के शहर से बाहर निकलने के दौरान देखने को मिली.
आम जनता व ट्रैफिक जवानों को मिली राहत : जिला प्रशासन के नये प्रयोग से आम जनता के साथ ट्रैफिक जवानों को थोड़ी राहत मिली. पहले एक साथ नो इंट्री समाप्त होने पर शहर में प्रवेश और निकासी को लेकर आपाधापी में अक्सर मानगो पुल, गोलचक्कर, मानगो- डिमना रोड, गोलमुरी चौक से एग्रिको भुइयांडीह रोड पर जाम लग जाता था.
बिना दो ड्राइवर के 9 वाहन पकड़ाये, 45000 जुर्माना. नेशनल परमिट वाहनों में दो ड्राइवर नहीं होने पर मंगलवार को नौ वाहनों को जब्त किया गया. जब्त वाहनों को सीतारामडेरा और बर्मामांइस थाना में खड़ा किया गया है. सुबह में चार और शाम में पांच वाहनों को जांच अभियान चलाकर पकड़ा गया. इनसे 45 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. अभियान में डीटीओ संजय पीएम कुजूर, मोटरयान निरीक्षक अवधेश सिंह, मोबाइल इंस्पेक्टर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर शामिल थे. जांच अभियान सीतारामडेरा, गोलमुरी, सुनसुनिया गेट बर्मामांइस, डिमना चौक के समीप चलाया गया.
नो पार्किग जोन में पकड़े गये 29 वाहन, चिपकाया गया सीजर
मंगलवार को नो पार्किग जोन में खड़े 29 ट्रक- ट्रेलर पकड़े गये. इन वाहनों पर परिवहन विभाग ने सीजर की रसीद काट चिपका दी. इनसे जुर्माना के तौर पर एक-एक हजार रुपया वसूला जायेगा. वाहन के अन्य कागजात दुरुस्त नहीं होने पर अतिरिक्त जुर्माना लगाया जायेगा. जांच अभियान सीतारामडेरा, गोलमुरी, सुनसुनिया गेट बर्मामांइस, टाटा पिग्मेंट गेट (जुगसलाई), डिमना चौक आदि क्षेत्रों में चलाया गया. अभियान के शुरू होते ही चालक वाहन लेकर नो पार्किग जोन से भगाने लगे.
पहले दिन 74 हजार की राजस्व वसूली
शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए मंगलवार से नया नियम लागू हो गया. नये नियम का कड़ाई से पालन कराने के लिए डीसी के आदेश पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया. अभियान के दौरान नेशनल परमिट वाले वाहन में दो ड्राइवर नहीं होने पर 9 वाहनों के पकड़े जाने से 45 हजार और नो पार्किग जोन में 29 वाहनों पर 29 हजार जुर्माना लगाया गया. कुल मिलाकर परिवहन विभाग को 74 हजार राजस्व प्राप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें