जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों के बीच तालमेल नहीं है. जिससे अस्पताल में मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. इसे गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ शिव शंकर प्रसाद ने अस्पताल के सभी विभागाध्यक्ष व अन्य डॉक्टरों की एक बैठक अपने कार्यालय में बुलायी. जिसमें डॉक्टरों के बीच कैसे तालमेल बने इस पर विचार किया गया.
इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि कई दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी कि अस्पताल में कभी एनेथिसीया (बेहोशी के लिए सूई देने वाले) डॉक्टर नहीं रहते है तो कभी सजर्न नहीं रहते है जिसके कारण मरीजों का ऑपरेशन कई दिनों तक नहीं हो पाता है. वह अस्पताल में ही पड़ा रहता है.
बैठक में एक केस पर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि अस्पताल के प्रसूति विभाग में एक महिला भर्ती है जिसके बच्चेदानी का ऑपरेशन करना है लेकिन डॉक्टरों के चक्कर में उसका ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. इसकी शिकायत राजनीतिक पार्टी के द्वारा की गयी. जिसको देखते हुए आज डॉक्टरों के बैठक में यह निर्णय लिया कि शनिवार को उसका ऑपरेशन किया जायेगा.