जमशेदपुर: लोहनगरी में प्रतिभा की खान है. साल दर साल शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी का ग्राफ बढ़ रहा है. वजह है कि आपने पूरी ईमानदारी और तन्मयता के साथ पढ़ाई की, और अपने साथ-साथ माता-पिता, स्कूल और शहर का भी नाम रोशन किया. आपकी सफलता की खुशियों को हम भी आपके साथ साझा करना चाहते हैं और हमने आपको (कल के भविष्य ) सम्मानित करने का फैसला किया है, ताकि आप नयी ऊर्जा के साथ यूं ही शहर का मान बढ़ाते रहेंगे. इसी वजह से शनिवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
इसमें शहर के सीबीएसइ स्कूल के दसवीं, बारहवीं, आइसीएसइ, आइएससी, जैक बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. जिन विद्यार्थियों की सूची शुक्रवार के प्रभात खबर के अंक में प्रकाशित की गयी थी, वे सुबह 11 बजे तक ऑडिटोरियम में अपना स्थान ग्रहण कर लें.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर, विशिष्ट अतिथि सरायकेला के एसपी इंद्रजीत महथा और सम्मानित अतिथि समाजसेवी शेखर डे व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. बच्चों का नेतृत्व करने के लिए स्कूलों की ओर से एक प्रतिनिधि को इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील है. इस समारोह में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और श्रीलेदर्स सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं.