21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षक शिवेंदु लाहिड़ीजी ने रविवार को बारीडीह में दिया संदेश

(फोटो दुबेजी की होगी)क्रिया योग के दीक्षा का आज अंतिम दिनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर क्रिया योग के प्रशिक्षक शिवेंदु लाहिड़ीजी ने रविवार को बारीडीह विजया हेरिटेज के क्लब हाउस में आयोजित शिविर में कुल 52 नव क्रियावान (क्रिया योग करने वाले) लोगों को दीक्षा प्रदान की. दो दिवसीय क्रिया योग दीक्षा कार्यक्रम के प्रथम दिन […]

(फोटो दुबेजी की होगी)क्रिया योग के दीक्षा का आज अंतिम दिनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर क्रिया योग के प्रशिक्षक शिवेंदु लाहिड़ीजी ने रविवार को बारीडीह विजया हेरिटेज के क्लब हाउस में आयोजित शिविर में कुल 52 नव क्रियावान (क्रिया योग करने वाले) लोगों को दीक्षा प्रदान की. दो दिवसीय क्रिया योग दीक्षा कार्यक्रम के प्रथम दिन श्री लाहिड़ी ने क्रियावानों को क्रिया योग की बारीकियों के साथ ही धर्म एवं उसके अर्थ के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि संसार में व्याप्त धर्मों की उत्पत्ति चार कारणों से हुई है, जिनमें अज्ञान, भय, लोभ एवं शास्त्रों से इन धर्मों की उत्पत्ति हुई है. लेकिन, उन्होंने बताया, वास्तविक धर्म इनसे अलग निर्मना से उत्पन्न होता है, जिसकी परिणति आनंद स्वरूप की प्राप्ति के रूप में होती है. उन्होंने बताया कि मनुष्य जब निर्मना होकर अतिथि भाव से दुनिया में जीता है तो उसे कोई बंधन नहीं बांध पाते, कोई भय नहीं डरा पाता, कोई लोभ उसे नहीं डिगा सकता एवं चित्त चैतन्य साक्षी भाव में पहुंच जाता है, जहां आनंद, शुद्ध हर्ष की प्राप्ति होती है. दीक्षा का कार्यक्रम कल दूसरे दिन भी जारी रहेगा. आज के आयोजन को सफल बनाने में पुराने क्रियावानों ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें