आदित्यपुर: ईचा गालूडीह कॉम्पलेक्स के कर्मचारियों की समस्याओं को मुख्य अभियंता विवेकानंद मिश्र द्वारा गंभीरता से नहीं लिये जाने के विरोध में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (त्रिपाठी गुट) ने श्री मिश्र के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष पीसी गोराई व संयुक्त सचिव शशांक कुमार गांगुली ने कहा कि महासंघ का एक शिष्टमंडल 9 मई 13 को श्री मिश्र से मिला था.
उन्होंने आश्वासन दिया था कि जून के प्रथम सप्ताह में स्थापना समिति की बैठक कर समस्याओं का निष्पादन कर दिया जायेगा. जून में समिति की बैठक नहीं हुई. 3 जुलाई को समिति की हुई बैठक में मांगों पर कोई निर्णय लिया गया. जिसे लेकर पुन: बुधवार को नेताद्वय श्री मिश्र से मिले. प्रदर्शन में काफी संख्या में कर्मचारी शामिल थे.
महासंघ की बैठक 26 को
श्री गांगुली ने बताया कि महासंघ की बैठक 26 जुलाई को महासंघ कार्यालय आदित्यपुर में होगी. जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. उन्होंने बताया कि अगस्त के प्रथम सप्ताह में आंदोलन शुरू होगा. जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में धरना, दूसरे में प्रदर्शन व तीसरे में अनिश्चितकालीन हड़ताल व कार्यालयों में तालाबंदी की जायेगी.