को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में जुटे 750 कैडेट लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में मंगलवार को एनसीसी का राज्यस्तरीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. इसका आयोजन 37 झारखंड बटालियन एनसीसी द्वारा किया गया है. 21 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर में राज्य भर से 750 कैडेट भाग ले रहे हैं. जिसमें 150 महिला कैडेट (छात्राएं) शामिल हैं. शिविर का उद्घाटन 37 बटालियन व शिविर के कमांडेंट कर्नल आरके शर्मा ने किया. ट्रैकिंग में भी भाग लेंगे कैडेट्स एनसीसी के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए कर्नल शर्मा ने कैडेट्स को अनुशासित और अच्छा नागरिक बनने की सीख दी. इस दौरान कैडेट्स दलमा ट्रैकिंग अभियान में भी शामिल होंगे. 19 जनवरी को एक सर्टिफिकेट की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर में कैडेट्स को राइफल प्रशिक्षण, कार्यशाला के माध्यम से आपदा प्रबंधन व पारा सेलिंग प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिविर में कैंप के उप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल किशोर सिंह, कैंप एडजुटेंट कैप्टन बीबी भुइयां, कैंप क्वार्टर मास्टर एनसीसी ऑफिसर पीके सिंह, सूबेदार मेजर अमर बहादुर थापा, सूबेदार दिल बहादुर थापा, लेफ्टिनेंट विजय पीयूष, लेफ्टिनेंट फकरुद्दीन अहमद, एनसीसी ऑफिसर सीमा सिंह, संजय कुमार, बीएचएम मणि कुमार क्षेत्री व अन्य सहयोग कर रहे हैं.
Advertisement
एनसीसी का राज्यस्तरीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू (फोटो : मनमोहन3,4)
को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में जुटे 750 कैडेट लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में मंगलवार को एनसीसी का राज्यस्तरीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. इसका आयोजन 37 झारखंड बटालियन एनसीसी द्वारा किया गया है. 21 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर में राज्य भर से 750 कैडेट भाग ले रहे हैं. जिसमें 150 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement