जमशेदपुर: कृषि उत्पादन बाजार समिति में मंगलवार को उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ. फिर दूसरी बार महादेव सीट को उपाध्यक्ष चुन लिया गया. चुनाव में 16 लोगों ने मतदान किया. जिसमें से 10 वोट महादेव सीट को मिले. प्रतिद्वंदी बुद्धेश्वर महतो को मात्र छह मत ही प्राप्त हुए. चुनाव बाजार परिसर के प्रशासनिक भवन में हुआ. मनमोहन भूमिज ने महादेव सीटके नाम का प्रस्ताव व समर्थन चुनका मार्डी ने किया.
बुद्धेश्वर महतो के प्रस्तावक बिरंची महतो बने, वहीं जगत महतो ने उसका समर्थन किया. अनिल भूमिज भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्हें प्रस्तावक व समर्थक नहीं मिलने से चुनावी प्रक्रिया से बाहर रहे.