सीनी फोटो 2- चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे. सीनी फोटो 3- प्रमाण पत्र के साथ बच्चे. सीनी . सीनी सेरसा ग्राउंड में रंगटुली आर्ट एंड कल्चर सीनी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्र म का प्रारंभ रंगटुली आर्ट एंड कल्चर के संचालक सुभाशीष चटर्जी ने विवेकानंद के चित्र को दीप दिखाकर की. प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से 260 प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता को चार ग्रुप में बांटा गया था. ग्रुप ए में प्रथम स्थान तमन्ना मंडल, द्वितीय प्रिंस कुमार शर्मा एवं तृतीय हर्ष महतो , ग्रुप बी में प्रथम सुभ्रांशु चन्द्र, द्वितीय खुशबू महतो, तृतीय स्नेहा सिंह, ग्रुप सी में प्रथम उदित कुमार महतो, द्वितीय अमीषा अग्रवाल, तृतीय लव प्रधान, ग्रुप डी में प्रथम शिल्पा वर्मन, द्वितीय आनंद सिंह मुंडा एवं तृतीय पूजा गोराई रही. इन विजेताओं के अलावा प्रत्येक ग्रुप से दस-दस प्रतिभागियों को भी संचालक सुभाशीष चटर्जी द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के संचालन में मुख्यरूप से शिक्षक चिंटू दे, रंजन कुमार, आशीष, ऋ षिकेश, राजू, निर्मल, दिलीप, रवि गुप्ता, राकेश एवं ललित का योगदान रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
260 बच्चे शामिल हुए चित्रकला प्रतियोगिता में
सीनी फोटो 2- चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे. सीनी फोटो 3- प्रमाण पत्र के साथ बच्चे. सीनी . सीनी सेरसा ग्राउंड में रंगटुली आर्ट एंड कल्चर सीनी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्र म का प्रारंभ रंगटुली आर्ट एंड कल्चर के संचालक सुभाशीष चटर्जी ने विवेकानंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement