संवाददाता, किरीबुरूकोल के बाद अब आरएमडी (सेल) की तमाम नौ खदानों के 40 मजदूरों ने संयुक्त रूप से डिफिकल्ट एरिया अलाउंस की कटौती के विरोध में आगामी 19, 20 एवं 21 फरवरी को एक साथ सभी खदानों में तीन दिवसीय हड़ताल कर उत्पादन व डिस्पैच को ठप करायेंगे. अगर मांगें पूरी नहीं होती है तो यह हड़ताल अनिश्चितकाल तक जारी रह सकती है. इस बाबत ओडि़शा के बर्सुवा में सेल, आरएमडी वर्कर्स संयुक्त एक्शन कमेटी की बैठक हुई. जिसमें आरएमडी के किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, गुवा, बोलानी, चिरिया, बर्सुवा, काल्टा, भवनाथपुर व कोटेश्वर माइंस में सक्रिय सिटू, एटक, इंटक, बीएमएस समेत कुल 40 मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. 19, 20 एवं 21 फरवरी की हड़ताल अगर सफल रही तो इसका दूरगामी असर सेल की स्टील प्लांटों पर पड़ेगा. जिससे स्टील का उत्पादन भी प्रभावित होगा. साथ ही लगभग तीन दशक बाद मजदूरों की ऐसी एकता से आरएमडी (सेल) प्रबंधन भी हिल जायेगा. इस बाबत मजदूर नेता कन्हैया सिंह एवं राजेंद्र सिंधिया ने बताया कि हड़ताल पर जाने संबंधी पत्र आरएमडी (सेल) प्रबंधन, चेयरमैन एवं तमाम जरूरी जगहों पर भेजने की प्रक्रिया चल रही है. ज्ञात हो कि स्टील प्लांट के कामगारों की तुलना में खदान के कामगारों को सेल प्रबंधन काफी कम सुविधा देता है एवं खदान क्षेत्र के मजदूर नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. कुछ सुविधा न्यायालय या स्वयं की लड़ाई लड़ कर खदान के मजदूरों ने हासिल भी की थी, तो उसे प्रबंधन काटने की तैयारी में लगा है. जिसको लेकर सारे खदान के मजदूर संगठित हो गये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
19, 20 एवं 21 फरवरी को सभी खदानों में तीन दिवसीय हड़ताल
संवाददाता, किरीबुरूकोल के बाद अब आरएमडी (सेल) की तमाम नौ खदानों के 40 मजदूरों ने संयुक्त रूप से डिफिकल्ट एरिया अलाउंस की कटौती के विरोध में आगामी 19, 20 एवं 21 फरवरी को एक साथ सभी खदानों में तीन दिवसीय हड़ताल कर उत्पादन व डिस्पैच को ठप करायेंगे. अगर मांगें पूरी नहीं होती है तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement