नाम- प्रियंका कुमारीमाता-पिता – अमिता देवा व राम पुकार प्रसादमार्क्स (बारहवीं बोर्ड) – 75.2 फीसदी रैंक- क्लास में फर्स्ट स्कूल- विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर खूब मेहनत करें मैंने विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर से बारहवीं की पढ़ायी पूरी की. बोर्ड परीक्षा में मैंने कॉमर्स स्ट्रीम से 75.2 फीसदी अंक हासिल किये. मेरा क्लास में फर्स्ट रैंक था. वर्तमान में मैं वीमेंस कॉलेज से बीकॉम की पढ़ायी कर रही हूं. अच्छे मार्क्स के लिए सबसे जरूरी है सेल्फ स्टडी. परीक्षा के समय स्टूडेंट्स सारी स्टडी मैटेरियल इकट्ठा तो कर लेते हैं. लेकिन अक्सर ढंग से पढ़ाई नहीं कर पाते. इसके लिए जरूरी है टाइम टेबल का होना. रूटीन बन जाने से सब कुछ अरेंज हो जाता है और पढ़ायी ढंग से हो पाती है. स्टूडेंट सभी विषयों को समय दे पाता है. अब बारी आती है ढंग से पढ़ायी करने की. पढ़ायी करने के दौरान अगर किसी तरह की दिक्कत हो तो टीचर और फ्रेंड्स से डिस्कस कर उसका हल निकालना चाहिए. मैं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान नाइट स्टडी ही करती थी. मैं दो बजे रात तक पढ़ती थी. मैं स्टूडेंट्स से कहना चाहती हूं कि वह स्वाध्याय करें और खूब मेहनत करें.
Advertisement
टॉपर टिप्स – प्रियंका कुमारी
नाम- प्रियंका कुमारीमाता-पिता – अमिता देवा व राम पुकार प्रसादमार्क्स (बारहवीं बोर्ड) – 75.2 फीसदी रैंक- क्लास में फर्स्ट स्कूल- विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर खूब मेहनत करें मैंने विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर से बारहवीं की पढ़ायी पूरी की. बोर्ड परीक्षा में मैंने कॉमर्स स्ट्रीम से 75.2 फीसदी अंक हासिल किये. मेरा क्लास में फर्स्ट रैंक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement