15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीनन स्टेडियम में सेफ्टी मेला आज फोटो है ऋषि 8

फ्लैग- सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जायेगा जागरूक जमशेदपुर. सेफ संस्था और टाटा स्टील के कॉरपोरेट सेफ्टी के सहयोग से शहर में पहली बार सेफ्टी मेला लगाया जा रहा है. शुक्रवार (नौ जनवरी) को कीनन स्टेडियम में मेला का उदघाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (सेफ्टी) जेफ्री ए फॉरगैंग करेंगे. इसकी जानकारी सेफ की […]

फ्लैग- सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जायेगा जागरूक जमशेदपुर. सेफ संस्था और टाटा स्टील के कॉरपोरेट सेफ्टी के सहयोग से शहर में पहली बार सेफ्टी मेला लगाया जा रहा है. शुक्रवार (नौ जनवरी) को कीनन स्टेडियम में मेला का उदघाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (सेफ्टी) जेफ्री ए फॉरगैंग करेंगे. इसकी जानकारी सेफ की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. प्रेस कांफ्रेंस में श्रीमती नरेंद्रन सहित चीफ कॉरपोरेट (सेफ्टी) श्यामसुंदर और चंद्रा शरण मौजूद थे. मेला का थीम सुरक्षित रहने के लिए स्मार्ट/कूल बने रहना है. मेला में नुक्कड़ नाटक, खेलकूद, सेफ्टी गैजेट वॉक (फैशन शो), पोस्टर, सेफ्टी पतंगबाजी प्रतियोगिता, संगीत और नृत्य के माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा. इनमें सड़क सुरक्षा, घरेलू सुरक्षा, रेल सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, व्यक्तिगत सुरक्षा, आत्मरक्षा, आपदा प्रबंधन और सुरक्षा निकासी आदि शामिल है. विभिन्न स्कूलों द्वारा इस पर काम किया जा रहा है. शून्य दुर्घटना का लक्ष्य के तहत यह कदम उठाया जा रहा है. अनसेफ स्टेडियम में सेफ्टी मेला !कीनन स्टेडियम की गैलेरी को अनसेफ घोषित किया गया है. टाटा स्टील की ओर से इसकी घोषणा की गयी है. इस बारे में श्रीमती नरेंद्रन ने बताया कि गैलेरी का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. स्कूली बच्चों के लिए खास तौर पर व्यवस्था की जा रही है. लोगों की आदत बदलना कठिन टास्क : रुचिरुचि नरेंद्रन ने बताया कि यह सही है कि काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा है., लेकिन दुर्घटना रूक नहीं रही है. लोगों की आदत बदलने का प्रयास किया जा रहा है. बेहतर कदम उठाने की व्यवस्था होगी. कठिन टास्क के तहत लोगों की मानसिकता को बदलने का प्रयास चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें