कितने उपभोक्ता प्रभावितगैर टिस्को क्षेत्र के1.25 लाख उपभोक्ता हुए परेशानकब से बिजली की आपूर्ति कटौती हुईमंगलवार शाम छह बजे सेवरीय संवाददाता जमशेदपुरकोयला की कमी से झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड(जेएसइबी) के बिजली उत्पादन पर प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है. मंगलवार शाम से डिमांड से आधी बिजली आपूर्ति हो गयी. इधर, अचानक बिजली आपूर्ति में कटौती शुरू होते ही चांडिल मानीकुई, गोलमुरी व गम्हरिया पावर ग्रिड में कम बिजली की आपूर्ति हुई, इससे शाम से सेडिंग कर एक-एक एरिया में बिजली की आपूर्ति की गयी. सेंट्रल पूल से बिजली मिलने से स्थिति सुधरीजेएसइबी की बिजली कटौती होने पर गैर टिस्को क्षेत्र के लिए सेंट्रल पुल के स्त्रोत से बिजली लेकर काम चलाया गया, जिससे शाम को जलापूर्ति समेत अन्य कार्य निपटाये गये.मंगलवार शाम से अचानक बिजली की कटौती हुई है, इससे मिल रही बिजली की सभी क्षेत्र में डिमांड के मुताबिक बिजली की आपूर्ति शुरू की जा रही है. एपी सिंह, विद्युत जीएम, जेएसइबी, एरिया बोर्ड, जमशेदपुर.वरीय संवाददातामानगो के चार इलाके में आज छह घंटे बिजली नहीं जमशेदपुर मानगो में सड़क चौड़ीकरण और बिजली के खंभे सिफ्ट करने और मैरिन ड्राइव चौड़ीकरण में 18 बिजली खंभे को शिफ्ट किया जाना है, इसके अलावा बुधवार को मानगो आजादबस्ती, कुंवर बस्ती, मुंशी मोहल्ला और जाकीरनगर फीडर में सुबह दस बजे अपराह्न चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. उक्त जानकारी मानगो सब डिवीजन विद्युत एसडीओ संजीव कुमार ने दी.
Advertisement
जेएसइबी : कोयले की कमी से गैर टिस्को क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पर असर पड़ना शुरू
कितने उपभोक्ता प्रभावितगैर टिस्को क्षेत्र के1.25 लाख उपभोक्ता हुए परेशानकब से बिजली की आपूर्ति कटौती हुईमंगलवार शाम छह बजे सेवरीय संवाददाता जमशेदपुरकोयला की कमी से झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड(जेएसइबी) के बिजली उत्पादन पर प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है. मंगलवार शाम से डिमांड से आधी बिजली आपूर्ति हो गयी. इधर, अचानक बिजली आपूर्ति में कटौती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement