11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल में 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल (दुबेजी – 5 )

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर लंबित मांगों को पूरा करने की मांग पर बीएसएनएल के कर्मचारियों ने 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आ ान किया है. इसके समर्थन में गोलमुरी स्थित वरीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विभिन्न यूनियन के बैनर तले तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एनएफटीइ के राष्ट्रीय सचिव केके सिंह ने बताया […]

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर लंबित मांगों को पूरा करने की मांग पर बीएसएनएल के कर्मचारियों ने 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आ ान किया है. इसके समर्थन में गोलमुरी स्थित वरीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विभिन्न यूनियन के बैनर तले तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एनएफटीइ के राष्ट्रीय सचिव केके सिंह ने बताया कि यूनियन की मांगों के प्रति वरीय अधिकारियों का रवैया उदासीन है. अब हड़ताल ही एकमात्र रास्ता बचा है. हमारी मांग है कि बीएसएनएल के सीएमडी एवं अन्य डायरेक्टरों के रिक्त पदों को भरा जाना चाहिए. बीएसएनएल एवं एमटीएनएल का विलय प्रस्ताव वापस लिया जाये. बीएसएनएल की 4 जी सेवा चालू की जाये. ग्रामीण क्षेत्रों में लैंड लाइन सेवा से हो रहे घाटे की सरकार भरपाई करे. संचार निगम लिमिटेड एसोसिएशन की जिला कमेटी के सचिव एनके सिंह ने कहा कि बीएसएनएल में एक साल से सीएमडी का सेलेक्शन नहीं किया गया है. इससे कामकाज पर असर पड़ रहा है. धरना में लाल बिहारी, आरएन राय, कुलदीप राय, केपी सिंह, शालिग्राम सिंह, एमके सिंह, बिशु, आइडी यादव, अजय तिवारी, अजीत मिश्रा, बीके सिंह, पीके श्रीवास्तव, एचके सिंह, मनोज, जे बारला, एसडीओ एनके सिंह, विनोद कुमार, बी भारती, एम टोपनो, कालिका सिंह, संतोष सिंह, एके सरकार, पीएन शर्मा सहित अन्य शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें