जमशेदपुरः बकाये वेतन के भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार से शहर में सिटी बस का परिचालन बंद रहेगा.
झारखंड सिटी बस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद, महामंत्री योगेंद्र सिंह, संरक्षक अजीत सिंह एवं प्रवक्ता इंद्रमणि पांडेय ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. जारी विज्ञप्ति के अनुसार सिटी बस चालकों को 125 रुपये और संवाहकों को 145 रुपये प्रतिदिन दिया जाता है. पीएफ के नाम पर वेतन से राशि काटी जाती है. अब तक न ही पीएफ की राशि जमा की गयी और न ही वेतन का भुगतान हो रहा है. इसके विरोध में संघ ने बस परिचालन बंद रखने की घोषणा की है. संरक्षक अजीत सिंह ने बताया कि आज से सिटी बस का परिचालन अनिश्चितकाल तक बंद रखा जायेगा.