27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंटीन आउटसोर्स होगी समायोजित होंगे कर्मी

जमशेदपुर: टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर के साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी 11 पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को हुई. दो घंटे तक चली इस बैठक में यूनियन पदाधिकारियों ने कई मुद्दों पर प्रबंध निदेशक का ध्यान आकृष्ट कराया. इस दौरान श्री नेरुरकर ने कहा कि टय़ूब डिवीजन की स्थिति ठीक नहीं […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर के साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी 11 पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को हुई. दो घंटे तक चली इस बैठक में यूनियन पदाधिकारियों ने कई मुद्दों पर प्रबंध निदेशक का ध्यान आकृष्ट कराया. इस दौरान श्री नेरुरकर ने कहा कि टय़ूब डिवीजन की स्थिति ठीक नहीं हुई है. संयुक्त रिपोर्ट के अध्ययन के बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा. वहीं, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कैंटीन आउटसोर्स की जायेगी. इसके सभी कर्मचारियों को दूसरे विभागों में समायोजित किया जायेगा. किसी पर इएसएस या कंपनी छोड़ने का दबाव नहीं बनाया जायेगा. कंपनी चाहती है कि कैंटीन में बेहतर खाना मिल सके. बैठक में वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी, जीएम आइआर आरपी सिंह, बीबी दास, पीएन प्रसाद, यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, महामंत्री बीके डिंडा आदि मौजूद थे.

दक्ष कर्मियों को मिले जगह
यूनियन उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने प्लांट में तकनीकी तौर पर दक्ष कर्मचारियों को जगह दिलाने और उनका प्रोमोशन डिप्लोमा, आइटीआइ समेत अन्य में करने की मांग की. अलकबीर व अन्य पॉलिटेक्निक कॉलेजों से कैंपस की संख्या बढ़ाने की भी मांग की. इस पर एमडी ने सकारात्मक रुख अपनाया और माना कि यह मामला सही है और स्थानीय स्तर पर जरूरी है.

वापस होंगे कर्मचारी
पदाधिकारियों ने टी ग्रेड के 12 से 14 कर्मियों के मेटल जंक्शन में फंसे होने की शिकायत की. एमडी ने अधीनस्थ पदाधिकारियों को मसले का हल निकालने व सबको वापस बुलाने को कहा.

लागू होगा समझौता
सहायक सचिव भगवान सिंह ने एनएस ग्रेड समझौते को लागू करने की मांग उठाते हुए कहा कि एक मुश्त वैकेंसी को भरने और एनएस ग्रेड को भी प्रोमोशन देने का समझौता है, लेकिन वह लागू नहीं हो पाया. एमडी ने कहा कि समझौता अक्षरश: लागू किया जायेगा.

अपना घर का मुद्दा उठा
सहायक सचिव आरके सिंह ने कर्मचारियों को अपना घर होने का मुद्दा उठाया. एमडी ने कहा कि मैनेजमेंट इस पर गंभीर है. टाटा स्टील आदित्यपुर की ओर जमीन लेने का प्रयास कर रही है, ताकि कर्मियों का अपना घर बन सके.

सीएमजी पर एक माह में फैसला
उपाध्यक्ष शहनवाज आलम ने सीएमजी की परेशानियों को उठाते हुए कहा कि चूंकि चीफ अलग-अलग हैं, इस कारण काफी परेशानी उत्पन्न हो रही है. एमडी ने कहा कि एक माह का समय और लगेगा, जिसके बाद इस मामले में फैसला ले लिया जायेगा.

बेहतर व्यवहार हो
सहायक सचिव सतीश सिंह ने यूनियन के ऑफिस बियर्स व कमेटी मेंबरों के साथ कंपनी के अधिकारियों के व्यवहार की बात उठायी. उन्होंने कहा कि हेड और चीफ स्तर के लोग सही तरीके से बात तक नहीं करते हैं जबकि वीपी लेवल तक बहुत अच्छा व्यवहार रहता है. इस पर एमडी ने कहा कि यह निश्चित तौर पर सुनिश्चित कराया जायेगा.

क्वार्टर मेंटेनेंस का मुद्दा उठा
उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने क्वार्टर के मेंटेनेंस का मुद्दा उठाया. एमडी ने कहा कि जितना फंड टीएमएच और जुस्को को दिया गया है, उतना किसी को नहीं दिया गया है. हम यह सुनिश्चित करायेंगे कि मेंटेनेंस बेहतर हो. एमडी ने कहा कि उनका मानना है कि उनका कमोड और एनएस ग्रेड के कर्मचारी के क्वार्टर का कमोड एक जैसा होना चाहिए. यह अलग-अलग नहीं होना चाहिए.

पहले समीक्षा, फिर फैसला
टीएमएच के मुद्दे पर एमडी ने कहा कि अस्पताल के सभी वार्ड को एसी करने के विचार की पहले समीक्षा की जायेगी. इसके बाद कोई फैसला लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें