7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्ती से होगी कर वसूली

आदित्यपुर: गुरुवार को हुई नगर पर्षद की बैठक में विकास का मुद्दा छाया रहा. विकास के लिये एक करोड़ से अधिक की योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी. इन योजनाओं के कार्यान्वयन के लिये आंतरिक संसाधनों से आवश्यक धन जुटाने के लिये कर वसूली में सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया. बैठक के संबंध में […]

आदित्यपुर: गुरुवार को हुई नगर पर्षद की बैठक में विकास का मुद्दा छाया रहा. विकास के लिये एक करोड़ से अधिक की योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी. इन योजनाओं के कार्यान्वयन के लिये आंतरिक संसाधनों से आवश्यक धन जुटाने के लिये कर वसूली में सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया.

बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए नप के उपाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कर संग्रह की दिशा में होर्डिग, मोबाइल टावर व मकानों के होल्डिंग टैक्स पर ध्यान दिया जायेगा और निकाय को एक्ट में प्रदत्त अधिकार के तहत बकाया वसूली के लिये कड़ी कार्रवाई की जायेगी. टैक्स कलेक्शन के लिये कर्मचारियों की संख्या बढ़ायी जायेगी. बैठक में अध्यक्ष राधा सांडिल, इओ संजय पांडेय, पीएचइडी के इइ प्रदीप चौधरी, एमओ रामपूजन राही के अलावा काफी संख्या में पार्षद उपस्थित थे.

रोज चलेगी फॉगिंग मशीन
बैठक में बरसात का मौसम देखते हुए नप के पास उपलब्ध तीनों फॉगिंग मशीनों को प्रतिदिन चलवाने की स्वीकृति दी गयी. इसके लिये 135 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी रखे गये हैं.

मोबाइल टावरों पर लगेंगे टैक्स
नप क्षेत्र में करीब 39 मोबाइल टावर लगे हुए हैं. जिसमें से कुछ ही अपना निबंधन कराये हैं, शेष सभी बिना निबंधन के हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि नप वैसे टावरों से शीघ्र निबंधन कराने का निर्देश देगा. इससे नप को करीब एक करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा.

स्ट्रीट लाइट की होगी मरम्मत
निविदा समिति द्वारा स्ट्रीट लाइट का टेंडर रद कर दिये जाने के कारण फिलहाल पुरानी दर पर पुराने संवेदक से ही स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया.

दो मैदान को पार्क बनाया जायेगा
बैठक में इओ ने कहा कि आवास बोर्ड ने कांटा मैदान व एस टाइप दुर्गापूजा मैदान को पार्क के रूप में डेवलप करने की अनुमति दे दिया है. इस तरह के और मैदान को पार्क के रूप में डेवलप करने के लिए बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की जिम्मेवारी इओ को दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें