7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमंग व उत्साह के साथ नव वर्ष का स्वागत

फोटो1 केबीआर 1 – जाम के साथ पुराने वर्ष की विदायी व नव वर्ष का स्वागत.1 केबीआर 2 – रंग-बिरंगी लाइटों से सजी सड़कें.1 केबीआर 3 – रिमझिम वर्षा के बीच मस्ती करते मुखिया व अन्य.1 केबीआर 4 – कोहरे से ढका पूरा शहर.बदालों ने सनराइज व सनसेट का नजारा देखने से किया वंचित संवाददाता, […]

फोटो1 केबीआर 1 – जाम के साथ पुराने वर्ष की विदायी व नव वर्ष का स्वागत.1 केबीआर 2 – रंग-बिरंगी लाइटों से सजी सड़कें.1 केबीआर 3 – रिमझिम वर्षा के बीच मस्ती करते मुखिया व अन्य.1 केबीआर 4 – कोहरे से ढका पूरा शहर.बदालों ने सनराइज व सनसेट का नजारा देखने से किया वंचित संवाददाता, किरीबुरूनववर्ष में सिर्फ कैलेंडर ही नहीं बदला, बल्कि मौसम भी पल-पल अपना रंग बदलता नजर आया. शहर वासियों ने भव्य तरीके से पुराने साल 2014 को विदाई दी. वहीं उससे कहीं ज्यादा उमंग व उत्साह के साथ नव वर्ष का स्वागत किया. साथ ही एक-दूसरे को गले लगा कर व हाथ मिला कर नव वर्ष की बधाई दी. इन दोनों के बीच की कड़ी बना शराब, जो खुशी व गम दोनों में लोगों के साथ रहा एवं लोगों ने लाखों रुपये के शराब, मांस, मुर्गा, मछली भी गटक गये. शहर की तमाम कॉलोनियों, सड़कों को भव्य तरीके से रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया व संवारा गया था. फिल्मी गीतों पर लोग मस्ती में नाचते नजर आये. कहीं सामूहिक पिकनिक व भोज का दौर भी चलता रहा. इन सबके बीच कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटे, इसके लिए पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन क्षेत्र में घूम-घूम कर शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी हुई थी.नव वर्ष में मौसम की मार भी लोगों पर काफी पड़ी. पिछले दो दिनों से बादलों के डेरा ने बाहरी पर्यटकों को शहर में सनराइज व सनसेट का नजारा देखने से वंचित रखा. सर्द व तेज हवाओं ने लोगों को घर में दुबकने पर मजबूर किया. गुरुवार दोपहर से जारी रिमझिम वर्षा व घने कोहरे ने नव वर्ष के उमंग में बाधा डालने का प्रयास किया. इसके बावजूद लोग मस्ती में झूमते व खुशियां मनाते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें