7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैसा कर्म करेंगे, वैसा फल मिलेगा : बृजनंदन जी महाराज (फोटो : मनमोहन.)

वसुंधरा एस्टेट, मानगो में श्रीमद्भागवत कथा का छठा दिनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमानगो के एनएच-33 स्थित वसुंधरा एस्टेट परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक बृजनंदन जी महाराज ने कहा कि जो मनुष्य जैसा कर्म करेगा, उसे वैसा ही फल मिलेगा. अपने कर्मों का फल इसी पृथ्वी पर भोगना पड़ता है. इसलिए अपने-आप को […]

वसुंधरा एस्टेट, मानगो में श्रीमद्भागवत कथा का छठा दिनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमानगो के एनएच-33 स्थित वसुंधरा एस्टेट परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक बृजनंदन जी महाराज ने कहा कि जो मनुष्य जैसा कर्म करेगा, उसे वैसा ही फल मिलेगा. अपने कर्मों का फल इसी पृथ्वी पर भोगना पड़ता है. इसलिए अपने-आप को नारायण के चरणों में समर्पित करें. इससे मुक्ति के साथ श्रीधाम की प्राप्ति हो जायेगी. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के ब्रज में कदम रखते ही ब्रज भूमि धन्य हो उठी थी. वहां के लोग कृष्ण के दीवाने हो गये. जहां जीव मात्र के प्रवेश से ही सच्चिदानंद हो जाता है, उसी का नाम ब्रज है. पूतना वध के प्रसंग पर चर्चा करते हुए महाराज जी ने कहा कि वह (पूतना) जब भगवान के सामने आयी, तो भगवान ने मात्र उसके गुणों को देखा, जिससे वह उनके सामने पहुंच गयी. उसकी गोद में जाते ही भगवान ने अपनी आंखें बंद कर लीं और विषैले दूघ को अमृत गति प्रदान करते हुए पूतना की नैया पार कर दी. बृजनंदनजी ने श्रद्धालुओं को गोपी-कृष्ण व माखन चोरी की कथा भी सुनायी. इस पर श्रद्धालु विभोर हो उठे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें