वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में रघुवर दास रविवार की सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए भावी सीएम की पत्नी रुक्मिणी देवी, बेटी समेत पूरा परिवार शनिवार को कड़ी सुरक्षा में रांची रवाना हो गया. उनकी सुरक्षा में स्कॉट गाड़ी साथ थी. रुक्मिणी देवी (जो सामान्य गृहिणी हैं) ने गाड़ी में बैठते वक्त हाथ हिलाकर सबका अभिवादन स्वीकार किया. रांची जाने वालों में दोनों भाई और उनका परिवार सहित तीनों बहनों का परिवार शामिल था. ज्ञात हो कि शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने आ रहे हैं.घर के बाहर पुलिस तैनात रुक्मिणी देवी रांची चली गयी हैं, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में घर में कौन आ-जा रहा है, इस पर नजर रखी जा रही है. घर के बाहर पुलिस तैनाती है. खुफिया विभाग भी इस पर नजर रखे हुए है.बधाई देने वालों का लगा रहा तांता: रघुवर दास का परिवार मध्यम वर्ग से है. लिहाजा, बधाई देने वालों का सीधे घर में इंट्री होती है. शनिवार की सुबह से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
Advertisement
शपथ समारोह के लिए रांची गया रघुवर का परिवार उमा 11,12,13
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में रघुवर दास रविवार की सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए भावी सीएम की पत्नी रुक्मिणी देवी, बेटी समेत पूरा परिवार शनिवार को कड़ी सुरक्षा में रांची रवाना हो गया. उनकी सुरक्षा में स्कॉट गाड़ी साथ थी. रुक्मिणी देवी (जो सामान्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement