13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल रांची में 5 से

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुररांची यूनिवर्सिटी में 05-09 जनवरी तक आयोजित होने वाले 30वें इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल के लिए कोल्हान यूनिवर्सिटी की टीम का गठन कर लिया गया है. इस टीम में शामिल सभी 31 छात्र-छात्राएं शहर और पटमदा के कॉलेजों से हैं. यूनिवर्सिटी की 40 सदस्यीय टीम के लीडर पटमदा कॉलेज जल्ला […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुररांची यूनिवर्सिटी में 05-09 जनवरी तक आयोजित होने वाले 30वें इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल के लिए कोल्हान यूनिवर्सिटी की टीम का गठन कर लिया गया है. इस टीम में शामिल सभी 31 छात्र-छात्राएं शहर और पटमदा के कॉलेजों से हैं. यूनिवर्सिटी की 40 सदस्यीय टीम के लीडर पटमदा कॉलेज जल्ला के प्रो विश्वनाथ महतो व कटीजेंट इंचार्ज एलबीएसएम कॉलेज के डॉ आरके चौधरी होंगे. टीम में 7 एकंपनिस्ट भी शामिल हैं. टीम में शामिल छात्र-छात्राएं- जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज : डिबेट (हिंदी)-शिल्पी तिवारी, सीमा सिंह- जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज : क्ले मॉडलिंग-दामा सोरेन- एलबीएसएम कॉलेज, करनडीह : ऑन द स्पॉट पेंटिंग-अमित कुमार दास- करीम सिटी कॉलेज : स्पॉट फोटोग्राफी-प्रीतिश कुमार राठौर / कोलाज-अमन कुमार सिंह / पोस्टर मेकिंग-गौरव सर्राफ / स्किट-विजय सिंह, राजहंस सिंह, सुमन पूर्ति, ईमान शेख / स्किट+वन एक्ट प्ले-इरफान शरीफ, मनीषा कुमारी / वन एक्ट प्ले-अस्मिृता पटेल, ज्ञानदीप कुमार, आकाश कुमार झा / वन एक्ट प्ले+माइम-भावना कुमारी, अमित कुमार, नेहा कुमारी, अजय कुमार, विकास कुमार / माइम-प्रकाश केशरवानी- पटमदा डिग्री कॉलेज, जल्ला : लोकनृत्य-सपन कुमार महतो, प्रसेनजीत महतो, श्रवण महतो, नित्यानंद महतो, मनोज कुमार महतो, गौतम महतो, मंगल महतो, साहेब राम मुदी, राजीव कुमार महतो————————-एकंपनिस्ट-करीम सिटी कॉलेज : शिव लाल सागर, प्रीति सागर -पटमदा डिग्री कॉलेज, जल्ला : चैतन कालिंदी, संजय महतो, निमाई महतो, जगदीश कालिंदी, प्राण कृष्ण कुंभकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें