7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगसलाई स्थित माहेश्वरी मंडल में शिव पुराण कथा यज्ञ का छठा दिन (फोटो : हैरी)

‘जायदाद का बंटवारा करें, व्यापार का नहीं ‘लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुगसलाई के एमइ स्कूल रोड स्थित माहेश्वरी मंडल में आयोजित शिव पुराण कथा यज्ञ के छठे दिन गुरुवार को कथावाचक रामनिवासाचार्य ने श्रद्धालुओं को हिरण्याक्ष वध, अंधक व वाणासुर-श्रीकृष्ण युद्ध और शिव अवतार प्रसंग सुनाया. धैर्यपूर्वक रखें लक्ष्मी को उन्होंने कहा कि समाज और […]

‘जायदाद का बंटवारा करें, व्यापार का नहीं ‘लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुगसलाई के एमइ स्कूल रोड स्थित माहेश्वरी मंडल में आयोजित शिव पुराण कथा यज्ञ के छठे दिन गुरुवार को कथावाचक रामनिवासाचार्य ने श्रद्धालुओं को हिरण्याक्ष वध, अंधक व वाणासुर-श्रीकृष्ण युद्ध और शिव अवतार प्रसंग सुनाया. धैर्यपूर्वक रखें लक्ष्मी को उन्होंने कहा कि समाज और शासन के कार्य में बाधा नहीं डालनी चाहिए. ये कर्म तो नारद चरित्र का है. राम के साम्राज्य के विस्तार हेतु कैकयी ने तपस्विनी की भांति कर्म किया. अल्प बुद्धि के जीव उन्हें दोष देते है. जीव को समय रहते अपनी संतान के बीच जायदाद का बंटवारा करना चाहिए, मगर व्यापार का नहीं. व्यापार का बंटवारा करने से उन्नति बाधित होती है और परिवार को आगे चल कर पीड़ा का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी को धैर्य पूर्वक नहीं रखने से अहंकार का समावेश हो जाता है. कथा में संतलाल विजय कुमार आगीवाल, जुगल किशोर लड्ढा, रामनिवास लड्ढा और राजकुमार कमल लड्ढा ने यजमान के रूप में व्यासपीठ की पूजा की. महेश संजय कुमार झंवर, मनमोहन मनोज मान्धणा और जुगल उषा माहेश्वरी के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया. कथा में भंवर लाल खंडेलवाल, संजीव भट्टाचार्य, राजकुमार सोमानी, कृष्णा सोमानी, प्रीती आगीवाल, सुनीता तापिडया, सुरेंद्र शारडा, कैलाशपति आगीवाल, महावीर प्रसाद काबरा, इंदु तापिड़या, महावीर प्रसाद आगीवाल, मंजू शारडा समेत बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें