जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह व टीम की बुधवारी बैठक बिष्टुपुर में पीएन सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यूनियन की वर्तमान टीम ने एनजेसीएस से बाहर जाने के बाद बेहतर ग्रेड रिवीजन किया है. इसका असर पे स्लीप में तो दिखाई दे ही रहा है. अब एरियर की एकमुश्त राशि जिसका त्रिपक्षीय एग्रीमेंट यूनियन ने किया था इसका भी स्वागत हो रहा है.
29 दिसंबर को कर्मचारियों के खातों में जाने की सूचना से कर्मचारियों में खुशी की लहर है. इन लोगों ने कहा कि वे लोग कंपनी को विकट परिस्थितियों में हमेशा साथ दिया है, आगे भी टीम वर्क से काम करेंगे. कर्मचारियों ने विपक्ष को नकार दिया है. वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों को मजबूत यूनियन और दूरदर्शी नेतृत्व में सशक्त टीम चाहिए जो कर्मचारियों के भविष्य की रक्षा कर सके.जो यूनियन को न्यायालय के पेंच में न फंसाये.
टीम पूरा तीन वर्ष काम करे. मीटिंग में संजीव चौधरी टुन्नू, आर रवि प्रसाद, सुबोध श्रीवास्तव, शहनवाज आलम, समेत कई कमेटी मेंबर मौजूद थे.