जमशेदपुरः श्री टाटानगर ओसवाल जैन संघ ने बुधवार को पूरी श्रद्धा-भक्ति से भगवान की 2601वीं जयंती मनायी. संघ की ओर से इस अवसर पर विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें समाज की अनेक संस्थाओं ने शिरकत की.
सबसे पहले आज प्रात: 6:00 बजे प्रार्थना तथा सामूहिक आराधना के बाद प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसमें समाज के सभी प्रमुख लोग शामिल हुए. भगवान महावीर की प्रतिमा तथा उनके प्रतीक चिह्नों के साथ निकली प्रभात फेरी जुगसलाई गौशाला नाला रोड स्थित श्री धर्मनाथ जैन मंदिर प्रांगण से आरंभ हुई जो वहां से मेन रोड, चौक बाजार, महतो पारा रोड, नया बाजार, गौशाला होते हुए पुन: मंदिर पहुंची. इसमें शामिल श्रद्धालु पुरुष तथा महिलाएं भगवान महावीर के बताये महामंत्र तथा अहिंसा को परम धर्म बताने वाले मंत्रों का उच्चारण करते चल रहे थे. इसके पश्चात जुगसलाई जैन भवन में धर्मसभा का आयोजन हुआ. संध्या समय मंदिर परिसर स्थित जिन कुशल सज्जन आराधना भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें श्री कुशल सुलोचन ज्ञानशाला के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया.
इन संस्थाओं का रहा सहयोग
पूरे कार्यक्रम में समाज की सभी संस्थाओं का पूरा सहयोग रहा. इनमें श्री श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, श्री वर्धमान स्थानकवासी ओसवाल जैन संघ, श्री महावीर ओसवाल जैन संघ, श्री जिनकुशल सज्जन महिला मंडल, श्री जीवन ज्योति स्थानकवासी महिला मंडल एवं श्री टाटानगर ओसवाल जैन संघ, युवा मंच शामिल हैं.