आदित्यपुर: स्वास्थ्य विभाग सभी सरकारी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में भी प्रसव की सुविधा उपलब्ध करायेगा. फिलहाल सरायकेला-खरसावां जिला में 194 उप स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत हैं. इनमें प्रत्येक दिन 24 घंटे लेबर रूम कार्यरत होंगे. करीब सौ उपकेंद्रों का अपना भवन नहीं है. बाकी में भवन बन चुके हैं या बन रहे हैं. बने हुए भवन को विभाग शीघ्र ही टेकओवर करने के बाद वहां बिजली-पानी की व्यवस्था करवायेगा. शेष उपकेंद्रों व आंगनबाड़ी में भवन निर्माण कराया जायेगा.
मातृत्व व शिशु मृत्यु दर घटाने का लक्ष्य
जिला के सिविल सजर्न डॉ एसके झा के अनुसार विभाग का लक्ष्य सुरक्षित प्रसव करवाकर मातृत्व व शिशु मृत्यु दर को कम करना है. इसके लिये संस्थागत प्रसव जरूरी है. जिला में करीब 40 प्रतिशत प्रसव ही संस्थागत होते हैं. सभी प्रसवों को संस्थागत कराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि मृत्युदर में कमी आये और विभाग को आंकड़ा भी मिल सके.
सहियाओं को मिल रहा प्रशिक्षण
घरों में सुरक्षित प्रसव, शिशु सुरक्षा व टीकाकरण के लिये सहियाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एएनएम को होम बोर्न न्यूनेटल केयर (एचबीएनसी) किट भी दिये जा रहे हैं. इसके लिये ममता वाहनों का परिचालन किया जा रहा है. जो गर्भवती महिलाओं को पास के अस्पताल पहुंचाता है.