जमशेदपुर: एमजीएम थानांतर्गत आशियाना सन सिटी के दो डुप्लेक्स (115 नंबर एवं 009 नबंर) का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के जेवरात समेत कई सामानों की चोरी कर ली गयी. घटना मंगलवार देर रात की है. इसकी सूचना मिलने पर एमजीएम पुलिस और सोसाइटी के सचिव ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. वहीं 009 नंबर डुप्लेक्स के मलिक सुरेन्द्र श्रॉफ और 115 नंबर के किरायेदार अनूप यादव को फोन पर इसकी सूचना दी गयी.
बताया जाता है कि अनूप यादव 27 नवंबर को किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए सपरिवार दिल्ली गये हुए थे. इसी बीच चोरों ने चोरी की. बुधवार को जब माली अनूप यादव के घर पहुंचा, तो गेट का ताला खुला हुआ देखा. उसके बाद उसने सोसाइटी के गार्ड और सचिव को सूचना दी. हालांकि घर में रहने वाले के मौके पर नहीं होने के कारण कितने की चोरी हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है.
घर में सारा सामान तितर-बितर पड़ा था. स्पेक्स ट्रांसपोर्ट के पदाधिकारी हैं अनूप यादव . अनूप यादव भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी के किरायेदार के रूप में डुप्लेक्स नंबर 115 में रहते हैं. वह स्पेक्स ट्रांसपोर्ट के पदाधिकारी हैं. हाल में उनका तबादला दिल्ली हो गया है. इससे पूर्व वह जमशेदपुर में रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. उनका परिवार अभी भी आशियाना सन सिटी में रहता है. घटना की सूचना पाकर वह दिल्ली से रवाना हो चुके हैं.