जमशेदपुर: टाटा स्टील में नये बहाल एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को न एलाउंस मिला न ही प्रोमोशन ही मिल पाया है. एनएस ग्रेड कर्मचारियों के लिए अप्रैल 2013 में ही एक समझौता हुआ था. जिसमें तय किया गया था कि एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को एक्टिंग करने पर हायर रिस्पांसिबिलिटी एलाउंस (एचआरए) और पोजिशन के तौर पर प्रोमोशन भी मिलेगा.
लेकिन समझौता के तीन माह बाद भी किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिल पाया है. इससे करीब दो हजार कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है. समझौते के कई बिंदुओं को लागू नहीं होने से उनमें नाराजगी है तथा वे प्रोमोशन और एलाउंस के लिए यूनियन का चक्कर लगा रहे हैं.
यूनियन अधिकारियों से मिले एनएस कर्मचारी
टाटा वर्कर्स यूनियन पहुंचकर एनएस ग्रेड के कर्मचारियों ने अपनी बात रखी. कमेटी मेंबरों पर दबाव बनाया, लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई.
एरियर की राशि को लेकर संशय बरकरार
अप्रैल से समझौता को लागू कर दिया गया. जुलाई माह तक राशि नहीं मिली है. ऐसे में कर्मचारियों को आशंका है कि आखिर उनको एरियर मिलेगा या नहीं.