जमशेदपुर: टाटा स्टील के टय़ूब डिवीजन के कमेटी मेंबर सुशील कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. उनपर आरोप है कि वे डय़ूटी के लिए प्रॉक्सी पंचिंग कर रहे थे.कर्तव्य में लापरवाही बरतने के लिए एक सिक्यूरिटी को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
बताया जाता है कि रात के शिफ्ट मे सुशील कुमार सिंह की डय़ूटी थी, लेकिन वे डय़ूटी में नहीं जाकर सीधे फर्जी तौर पर पंचिंग करा देते थे. इसको लेकर कंपनी के विजलेंस विभाग ने जांच की तो आरोप सही पाये. इसको लेकर चाजर्शीट दिये बगैर कमेटी मेंबर को सीधे सस्पेंड टिल पेंडिंग इंक्वायरी कर दिया गया है. बताया जाता है कि इसका पत्र तैयार कर सिक्यूरिटी को दे दिया गया है ताकि उनको गेट से ही इंट्री वजिर्त हो जाये.
जांच में अगर वे सही पाये गये तो डिस्चार्ज किये जायेंगे या फिर निदरेष पाये गये तो उनको वापस कंपनी में इंट्री मिल सकेगी. फिलहाल, इसकी पुष्टि के लिए कमेटी मेंबर से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो पायी. यूनियन पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पायी है.