7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनातन मांझी झाविमो में शामिल

जमशेदपुर: पोटका से दो बार विधायक रहे सनातन मांझी झाविमो में शामिल हो गये हैं. हालांकि श्री मांझी गुरुवार को पोटका में बाबूलाल मरांडी के आयोजित कार्यक्रम में विधिवत शामिल होंगे. श्री मांझी के झाविमो में शामिल होने की घोषणा जिलाध्यक्ष हाजी फिरोज खान एवं महामंत्री बबुआ सिंह ने साकची स्थित एक होटल में आयोजित […]

जमशेदपुर: पोटका से दो बार विधायक रहे सनातन मांझी झाविमो में शामिल हो गये हैं. हालांकि श्री मांझी गुरुवार को पोटका में बाबूलाल मरांडी के आयोजित कार्यक्रम में विधिवत शामिल होंगे. श्री मांझी के झाविमो में शामिल होने की घोषणा जिलाध्यक्ष हाजी फिरोज खान एवं महामंत्री बबुआ सिंह ने साकची स्थित एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की.

इस दौरान श्री मांझी भी उपस्थित थे. श्री खान ने बताया कि कल पोटका में नरेश मुमरू तथा कई मुखिया भी झाविमो में शामिल होंगे. मानगो के डॉ जफर खान भी कल झाविमो की सदस्यता लेंगे.

बुद्धिजीवी सम्मेलन आज
माइकल जॉन प्रेक्षागृह में कल शाम पांच बजे से झाविमो का बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन को बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव, डॉ अजय कुमार एवं अन्य पार्टी नेता संबोधित करेंगे. इसमें लगभग एक हजार डॉक्टर, वकील, व्यवसायी, शिक्षक, प्रोफेसरों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर में लगभग 25 तोरण द्वार बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें