जमशेदपुर: युवा पीढ़ी, खास कर छात्र-छात्राएं ऐसे भारत का निर्माण करें, जहां दर्द दूसरे को हो, तो तकलीफ खुद को महसूस हो. यही कौमी एकता का मूल पाठ है. यह बात करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद जकरिया ने कही. वह शनिवार को कॉलेज एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित कौमी एकता सप्ताह के समापन समारोह में छात्र-छात्रओं का मार्गदर्शन कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि धर्म-संप्रदाय की भावना से परे हट कर एक दूसरे को सिर्फ मानव ही समङों. अहंकार को छोड़ कर एक-दूसरे की बातों को स्वीकार करना सीख लें, तो टकराव की स्थिति कभी उत्पन्न होगी ही नहीं.
इससे पूर्व डॉ जकरिया, डॉ मोहम्मद रियाज, कॉमर्स के हेड डॉ मुश्ताक अहमद, साइंस के प्रो हसन इमाम वारसी, आर्ट्स के डॉ इंद्रसेन सिंह व एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अकिल अहमद ने भी अपने विचार रखे और कौमी एकता सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया. एनएसएस छात्र-छात्रओं ने एकता गीत और अनेकता में एकता के संदेश से परिपूर्ण लघु नाटिका प्रस्तुत किये. समारोह में कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए.