वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को स्थित लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन की वरिष्ठ शिक्षिका विजय शर्मा पिछले 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हुईं. इस दिन रविवार होने के कारण उन्हें 29 नवंबर को ही कॉलेज परिवार ने विदाई दी. कॉलेज द्वारा उन्हें 62 वर्ष की उम्र में उन्हें सेवानिवृत्ति दी गयी, जबकि कॉलेजों में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा बढ़ा कर 65 वर्ष कर दी गयी है. कॉलेज सूत्रों के अनुसार इससे पूर्व पिछले दो अगस्त को भी एक शिक्षिका को 62 वर्ष होने पर सेवानिवृत्ति दी गयी है. कॉलेज के प्राचार्य इन दिनों शहर से बाहर हैं, इस कारण उनसे बात नहीं हो सकी.—————————- शिक्षक-शिक्षिकाओं की सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा 62 से बढ़ा कर 65 वर्ष कर दी गयी है. पिछले 29 नवंबर को कॉलेज की ओर से मुझे विदाई दी गयी.विजय शर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षिका, लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन- इस संबंध में प्राचार्य ही बता पायेंगे. मैं कुछ नहीं बता सकता. प्राचार्य फिलहाल शहर में नहीं हैं. वह पटना गये हैं.सुनील लकड़ा, एडमिनिस्ट्रेटर, लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन- सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा बढ़ा कर 65 वर्ष कर दी गयी है. इस संबंध में विश्वविद्यालय को कोई शिकायत नहीं मिली है. बावजूद इस पर गौर किया जायेगा. प्रावधानों को देखने के बाद यथासंभव जांच की जायेगी.डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय
Advertisement
शिक्षिका को 62 की उम्र में ही कॉलेज से सेवानिवृत्ति
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को स्थित लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन की वरिष्ठ शिक्षिका विजय शर्मा पिछले 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हुईं. इस दिन रविवार होने के कारण उन्हें 29 नवंबर को ही कॉलेज परिवार ने विदाई दी. कॉलेज द्वारा उन्हें 62 वर्ष की उम्र में उन्हें सेवानिवृत्ति दी गयी, जबकि कॉलेजों में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए सेवानिवृत्ति की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement